Introduction Of ECommerce In Hindi
(eCommerce in Hindi) eCommerce ई कॉमर्स का Meaning है वाणिज्यक के सभी कामों को इलेक्ट्रॉनिक की मदद से करना या इन्टरनेट पर व्यापार करना ! इन्टरनेट के विकास ने कॉमर्स को आसान बना दिया है, इन्टरनेट के अन्तर्गत विभिन्न Web Sites के माध्यम से उपभोक्ता एवं सेवाओं की जानकारी दी जा सकती है , तथा इलेक्ट्रॉनिक की सहायता से ही सौदे किये जा सकते है !
What Is E- Commerce Learn In Hindi (ई कॉमर्स क्या है)
Credit Cards का E-Commerce के सौदों में काफी महत्वपूर्ण स्थान होता है, बैंक एवं अन्य संस्थाए इ-कॉमर्स सौदों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है ! Credit Card | क्रेडिट कार्ड का उपयोग होने से सुरक्षा इ-कॉमर्स एक महत्वपूर्ण पहलू होता है.
विभिन्न ऐसी संस्थाए है जो इ-कॉमर्स के अन्तर्गत संबधित कार्यो को संपन्न करती है | इ-कॉमर्स के निर्माता का उपभोक्ता से प्रत्यक्ष सम्पर्क स्थापित कर दिया है ! Edi ने E-Commerce के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, इससे विभिन्न व्यवसायीक संघठन सूचनाओं का आदान -प्रदान करने में सफल हुए.
E-Commerce का कार्य क्षेत्र :- Economical An faulty