Application Custom Hotkey Hindi.
आपके दैनिक काम मल्टीटास्किंग होते है और आपको कुछ डॉक्युमेंट, फोल्डर या एप्लीकेशन की अक्सर जरूरत पडती है| आपको इन्हे मैन्युअल रूप से कई बार ओपन करना पडता है| लेकिन इन्हे ऐक्सेस करने के लिए हॉटकी निर्धारित करके आपका समय और प्रयास बचा सकते है|
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम यूजस को एप, फाइल या फोल्डर के लिए कस्टम कीबोर्ड शॉर्ट्कट बनाने के लिए अनुमति देता है| आप कम्प्यूटर पर काम करते वक्त, कम से कम प्रयास के लिए अपने स्वयं की हॉटकी निर्धारित कर सकते है|
How to assign a hotkey to an application in Windows 7:
स्टार्ट मेनू ओपन करें|
सर्च बार में आपको जिस प्रोग्राम के लिए हॉटकी बनानी है वह टाइप करें|
इस प्रोग्राम को राइट क्लिक करें और Properties सिलेक्ट करें|
Properties के डाइलॉग बॉक्स में आपको Shortcut key लेबल का टैक्स्ट बॉक्स दिखेगा|
इस टैक्स्ट बॉक्स में आप हॉटकी के लिए एक key प्रेस करें| विंडोज अपने आप इसके पहले Ctrl + Alt + रख देगा| अगर आपने Function key या Numeric Keypad की key प्रेस किया तो सिर्फ यह key का ही इस्तेमाल किया जाएगां और इसके आगे Ctrl + Alt + रखा नही जाएगां|
अंत में Ok पर क्ल्कि करें|
How to assign a hotkey to a folder or file:
आप जो फोल्डर या फाइल के लिए हॉटकी निर्धारीत करना चाहते है, उस पर राइट क्लिक करें|
Create shortcut का विकल्प चुनें|
अब आपको इस फाइल या फोल्डर का शॉर्टकट यही लोकेशन में दिखेगा|
इस शॉर्टकट पर राइट क्लिक करें और Properties का विकल्प सिलेक्ट करें|
यहाँ आप को जो हॉटकी निर्धारीत करनी है वह key टाइप करें और Ok को क्लिक करें|
सीधे हॉटकी बनाने के लिए कई एप्लीकेशन उपलब्ध है| इसके लिए पहले का लेख “WinHotKey के साथ कोई भी अॅप्लीकेशन या फोल्डर के लिए खुद का शॉर्टकट तयार करे” पर एक नज़र डाले|