Single Click Boost Computer Speed Hindi
आपके कम्प्युटर का प्रदर्शन बहुत धीमी गति से हो रहा है? तो इसके लिए कई कारण हैं | शायद बहोत सारे प्रोग्रॅम इस्टॉल किए हो, Disk Cleanup या Defragments जैसे मेंटेनंन्स नही किये हो | इसके अलावा जब आप कोई प्रोग्रॅम इनस्टॉल करते हो, तो इसके बिटस् सारे सिस्टिम में फैल जाते है और इसका परिणाम पीसी स्लो होने में होता है |
अब आप पीसी की गति को बढ़ावा देने के लिए Disk Cleanup, Defragments, clean junk औरे temp files जैसे कई बुनियादी तरीकें है | इसके अलावा पीसी का स्पिड बढ़ाने के और भी तरीकें है | लेकिन अगर आप कम्प्युटर विशेषज्ञ नहीं हैं, तो आप के लिए सबसे अच्छा समाधान है की आप निम्न सरल लेकिन फ्री सॉफ्टवेयर का उपयोग करें –
1) Jetboost:
jetboost - Boost Computer With Single ClickJetboost आपकी आवश्यकताओं के अनुसार एक क्लिक ही में सभी अनावश्यक प्रक्रियाओं और सेवाओं को शटडाउनड कर देता है |
JetBoost सभी अनावश्यक प्रक्रियाओं और सेवाओं को शटडाउन करके और जादा संसाधनोंको मुक्त करता है | इसके एक चुटकी में आपका पीसी सर्वोच्च प्रदर्शन देने लगता है | यह सभी सिस्टिम प्रोसेस और सेवांओंको स्कॅन करता है, उन्हे चार प्रमुख श्रेणियों में विभाजित करता है और पीसी बुस्ट करने के लिए तीन तरीके प्रदान करता है | JetBoost पीसी का उच्च् प्रदर्शन देनें के लिए clean memory, lower process priority, stop Explorer.exe इ. काम भी करता है |
डाउनलोड : Jetboost
2) Advanced SystemCare 7 Free
advanced systemcare- Boost Computer With Single ClickAdvanced SystemCare 7 Free यह पीसी को protect, repair, clean और optimize करनें कें लिए एक क्लिक का प्रस्ताव देता है | यह आपके पीसी का स्पिड बुस्ट करने कें लिए repair और tune करता है और इसे बनाए रखता है |
डाउनलोड : Advanced SystemCare 7 Free
3) CCleaner:
CCleaner- Boost Computer With Single ClickCCleaner पीसी का परफॉर्मन्स बढ़ानें का एक और सबसे लोकप्रिय टूल है | यह सभी temporary files, Windows Registry को साफ करता है तथा browser histories को मिटाता है | सभी डिलीट किए गयें फाइल को हमेशा के लिए डिलीट करकें डिस्क स्पेस बढाता है |
कई साइटस् CCleaner डाउनलोड करने की लिंक प्रदान करते है, लेकिन इसे अधिकृत साइट से ही डाउनलोड करें |
डाउनलोड : CCleaner